अज़ब ग़ज़ब अपराध मध्य प्रदेश

ससुराल पक्ष का वहशियाना कृत्य, कंधे पर युवक को बिठा गर्भवती महिला को नगे पैर दौडाया तीन किलोमीटर

Written by Vaarta Desk

पति के छोडने के बाद रही रही थी किसी और के साथ, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस, तीन आरोपियो ंको किया गिरफतार, एक फरार

गुना मध्यप्रदेश। एक विवाहिता को ओैर वह भी गभवती, उसे मात्र इसलिए प्रताणित किया जाये क्योकि वह अपने पति द्वारा छोड दिये जाने के बाद किसी ओैर के साथ रहने लगे, प्रताणना ऐसी भी जिसे सुनकर किसी भी सभ्य आदमी का सर शर्म से ण्ुक जाये। जी हां पांच माह की गर्भवती महिला को उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने पूरे तीन किलोमीटर तक नंगे पावं दौडाया और वह भी उसके कंधे पर एक युवक को बिठाकर, इतना ही नही आरोपी उसे पूरे रास्ते छडी से पीटते भी रहे।

मामला विगत 9 फरवरी का बताया जा रहा है कुछ लोगो ंनंे इस वीभित्स घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को हुयी और उसने मामला दर्ज करते हुए आरापियों की गिरफतारी के प्रयास आरम्भ कर दिये है।

पीडित पांच माह की गर्भवती गुना के बांसखेडी गावं की रहने वाली हैं, उसके मुताबिक लगभग दो माह पूर्व उसका पति जिसका नाम सीताराम है सांगई गावं के डंेमा के घर यह कहकर छोडकर चला गया था कि वह उसे अपने साथ नही रख सकता, डेमा के घर छोडते हएु सीताराम ने कहा था कि अब तुम्हे मेैं नही रख सकता तुम डेमा के साथ ही रहो। पीडित महिला ने बताया कि इसके बाद उसके ससुर गुनजारिया वारेला के साथ उसके तीन जेठ आये ओर उसे जबरन घर चलने के लिए कहने लगे। मना करने पर उन्होेनें मुझे बरी तरह मारा पीटा और मेरे कंधे पर गावं के ही एक युवक को बिठा दिया इसके बाद वह मुझे नंगे पांव वहां से तीन किलोमीटर स्थित गांव तक ले गये।

पीडिता ने यह भी बताया कि ये लोग उसे रास्ते भर छडी से पीटते भी रहे जबकि वह पांच माह की गर्भवती है। खास बात तो यह है कि इसी दौरान उसके पति ने फोन कर अपने परिजनो ंसे महिला केा छोडने को भी कहा लेकिन वो लोग नही माने और उसे बुरी तरह प्रताणित करते रहे। बताया जाता है कि तीन किलोमीटर चले इस दर्दनाक हादसे का किसी ने वीडिया बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो जब पुलिस की संज्ञान मे ंआया तो उसने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरम्भ कर दी।

मामले पर पुलिस अधीक्षक गुना ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफतार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी की तलाश जारी हैं, मामले की जाचं कर आवश्यक और कडी कार्यवाही की जायेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: