कैरियर/जॉब

यूपीपीसीएल ने निकाली इन पदो हेतु रिक्तियां, वेतनमान है 47 हजार रूप्ये

Written by Vaarta Desk

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रटरी के पदो को भरने हेतु रिक्तियां निकाली है। यूपीपीसीएल के अनुसार इन रिक्त पदों की संख्या चार है जिनके लिए आवेदन आगामी 3 मार्च से आरम्भ किये जायेगें तथा इनकी अन्तिम तिथि 24 मार्च 2021 रखी गयी है। कारपोरेशन द्वारा बताया गया है कि इनके लिए वेतनमान 47600 रूप्ये निर्धारित की गयी है।

इन पदों हेतु उम्मीदवारों की आयु सीमा के बारे मे ंजानकारी देते हुए बताया गया है िकइस हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयू 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय ये स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदन हेतु विभाग की अधिकृत वेबसाइट upenergy.in पर पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी लेकिन साइट आगामी 3 मार्च को ही खुलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: