प्रधानमंत्री ने दिये जाचं के आदेश, पीडिता से मांगी माफी
आस्टेलिया। वैसे तो किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना ही अपने आप में बहुत बडी घटना है लेकिन इस तरह की घटना यदि देश की संसद में घटे तो और भी शर्मनाक हो जाती है। हालाकिं आस्ट्ेलिया के प्रधानमंत्री ने इस घटना पर जांच के आदेश देन के साथ ही पीडिता महिला से माफी भी मांगी है।
मामला आस्टे्ेलिया के संसद से जुडा है जहां से मिल रही जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 2019 के मार्च माह में एक महिला के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया गया, खास बात तो यह है कि यह घटना देश के रक्षा मंत्री लिंडा रेनाल्डस के कार्यालय में घटी। और आरोपी सत्ताधारी दल लिबरल पार्टी का एक बडा नेता बताया जा रहा है।
इस मामले में सबसे बडे आश्चर्य की बात तो यह हे कि पीडित महिला के अनुसार उसे दुष्कर्म की औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से रोका गया था, हालाकि उसने पुलिस के साथ साथ रक्षा मत्रायल के अधिकारियों को इस मामले की अनौपचारिक जानकारी दी थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही की गयी, विवश होकर महिला ने सोमावार को औपचारिक शिकायत करने के साथ रक्षा मंत्री रेनाल्डस को भी जानकारी दी।
मामले की जानकारी प्रधानमत्री स्काट मारिसन को होने पर उन्होनें कहा कि ऐसा नही होना चाहिए, मै इसके लिए माफी मांगता हूं इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि मै इस बात के लिए वादा करता हूं कि काम के जगहो ंपर महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी। मंगलवार को प्रधानम.त्री ने मांफी मांगने के साथ पूरे मामले की जांच के भी आदेश जारी कर दिये है।