सुपौल (बिहार)। कोई किसी को मात्र इसलिए गोली मार सकता है कि उसे उसने 20 रूप्ये का पान मसाला उधार देने से इन्कार कर दिया हो, सुनने मे ंये बात जितनी अविश्वसनीय लगती है। वास्तव में ये उतनी ही सत्य हैं।
घटना जिले के त्रिवेणीगंज क्षेत्र की है। जहां मृतक युूवक मिथलेस के पिता अपनी छोटी सी दुकान चलाते हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र का दबंग अजीत उनसे पान मसाला लेने आया और 20 रूप्ये की उधारी करने लगा जिस पर मिथलेस के पिता ने उधार देने से इन्कार कर दिया इस बात को लेकर अजीत ओैर मिथलेस के पिता में थोडा विवाद भी हो गया।
ब्ताया जाता है कि उस समय तो अजीत वहां से चला गया लेकिन सोमवार की सुबह वह अपने कई साथियों के साथ वापस आया, उस समय दुकान पर मिथलेस था अजीत ने मिथलेस से ही झगडा करना आरम्भ कर दिया, इसी बीच अजीत ने रिवाल्वर निकाल मिथलेश को गोली मार दी। घटना की जानकारी पर पहुचंीं पुलिस ने मिथलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरम्भ करने की बात बताते हुए कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है जल्द ही सभी को गिरफतार कर लिया जायेगा।