नियमों को अनदेखा कर निजी गाड़ी पर हुटर और बीम लाइट के सवाल पर भड़की एआरटीओ, पत्रकार से की अभद्रता
गोण्डा ! परिवहन विभाग द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है जिसमे विभाग की जिम्मेदारी होती है की वह लोगो को परिवहन के नियमों के बारे में बताये और उन्हें अपनी तथा अन्य लोगो की सुरक्षा के प्रति जहरूक करे लेकिन जिले में एक ऐसा गैर जिम्मेदार अधिकारी इस अभियान की कमान संभाल रहा है जिसे स्वयं इन नियमों और कानून की धज्जिया उड़ाने में ही ज्यादा आनंद आता है !
जी हाँ हम बात कर रहे है जिले की नवागत एआरटीओ बबिता वर्मा की, अपने अनोखे और भ्रस्ट कारनामों के चलते काफी चर्चित रह चुकी बबित वर्मा ने हाल ही में जिले के संभागीय परिवहन विभाग की कमान संभाली है, चल रहे यातायात माह के दौरान ही अपने वाहन पर प्रतिबंधित हूटर और हाई बीम लगाकर चलना लगता है इनका शौक है और यह शौक इतना गहरा लग रहा है की इसे पूरा करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती है, तभी इन्होने इसी विषय पर हमारे संवाददाता द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर बुरी तरह भड़कते हुए कार्यलय परिसर से ही निकल जाने का तुगलकी फरमान तक सुना दिया जैसे कार्यालय इनकी निजी संपत्ति है !
इस संबंध में दूरभाष पर आरटीओ गोण्डा़ सुरेंद्र कुमार से संपर्क कर जानकारी लेने पर उन्होंने बतलाया कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि एआरटीओ निजी गाड़ी का प्रयोग करती हैं अगर उनकी गाड़ी पर हुटर व बीम लाइट लगा हुआ है तो बीम लाइट पूर्णतया अनधिकृत है हूटर के लिए हम अभी गाइडलाइन देख कर के आपको जानकारी दे दे पाएंगे वैसे पूर्व में जब सभी अधिकारियों के गाड़ियों से नीली बत्ती वह हुटर हटाई गई थी तो उसमें से कुछ अधिकारियों को ही लगाने की अनुमति दी गई है लेकिन यह नहीं बता पाएंगे कि इनको है या नहीं।
You must be logged in to post a comment.