कृष्णा (आन्ध्रप्रदेश)। एक व्यापारी की जिन्दगी भर की कमाई उस समय लुट गयी जब उसके रखे हुए रूप्यों को दीमको ने चाट कर बरबाद कर दिया।
बताया जा रहा है कि व्यापारी बिजली जमालया सुअर पालन का व्यवसाय करता है। उसने कुछ वर्ष पहले एक लकडी के बक्से मे ंअपनी कमाई के लगभग पाचं लाख रूप्ये छिपाकर रख दिये थे जो 500 और 200 रूप्ये की शक्ल मे थे। बिजली को अंदाजा भी नही था कि जिस बक्से मे ंवह अपनी गाढी कमाई के रूप्ये रख रहा है वह दीमकों के भेंट चढ जायेगें। कुछ दिन पूर्व किसी जरूरत के चलते जब उसने उस बक्से को खोलकर देखा तो उसमें नोटो के बुरादे के अलावा और कुछ नही मिला। अपनी गाढी कमाई को इस तरह दीमको ंद्वारा चाटे जाने से बिजली को काफी गहरा सदमा लगा।