राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आज (03 दिसम्बर 2018) उन्हें राष्ट्रपति भवन में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों तथा राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर फूल-मालाएं चढ़ाईं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्भोदन में कहा, “देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अप्रतिम प्रतिभा के धनी एवं सादा जीवन-उच्च विचार के प्रतीक राजेन्द्र बाबू देशवासियों के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे।”