गोण्डा ! आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने मंडल में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने आज अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाली समिति की बैठक में कहा कि देवीपाटन मंडल में कोई विश्वविद्यालय न होने के कारण मंडल में उच्च शिक्षा को अपेक्षित बढ़ावा नहीं मिल सका है। उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा मार्कंडेय शाही की उपस्थिति में संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया है कि वे मंडल में एक विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित तैयारी हेतु उच्च शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर विवरण उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि मंडल में विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में विशेष प्रयास किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।