गोरखपुर। गम्भीर यौन रोगों से ग्रस्त युवक की बीमारी छुपाकर शादी करने का एक अनोखा मामला सामने आया हैं। सुहागरात को उजागर हुए मामले पर जब नवविवाहिता ने हंगामा मचाया तो उल्टे ससुराल वाले उसे ही प्रताणित करने में जुट गये। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामला गोरखपुर के रामगढताल थाने का है जहां की एक नवविवाहिता ने बताया है कि उसकी शादी विगत 13 फरवरी 2020 को गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा निवासी एक युवक से हुयी थी, शादी विधिवत तरीके से भारी दानदहेज के साथ की गयी थी। संुहागरात को पता चला कि युवक गम्म्भीर यौन रोग से पीडित है जिसकी चिकित्सा पिछले सात वर्षो स ेचल रही है। नवविवाहिता के मुताबिक इन्ही कारणो ंसे उसका रिश्ता भी नही बन पा रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब उसने इस बात को ससुराल के अन्य लोगो ंके सामने रखा तो उन्होनें उसे बीमारी को छुपाने और किसी से न बताने की नसीहत ही दी साथ ही यह धमकी भी दी कि यदि उसने किसी से यह बात बतायी तो उसे जान से भी मार दिया जायेगा।
नवविवाहिता ने बताया कि ससुराल वाले पिछले दस माह से धमकी के साथ इस बात का आश्वासन भी दे रहे है कि उसका पति जल्द ठीक हो जायेगा। जबकि युवक के बीमारी की चिकित्सा कर रहे डाक्टर का भी मानना है कि कोई जरूरी नही है िकवह ठीक ही हो जाये।
मामला पुलिस के सामने आने पर उन्होनें मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है जिस पर प्रभारी निरीक्षक रामगढ ताल थाना जगत नारायण ंिसह का कहना है कि जांच मे जो भी तथ्य सामने आयेगें उनके आधार पर आवश्यक और उचित कार्यवाही की जायेगी।