धर्म राजस्थान

अशोक सिंघल के भाई ने दिया अबतक का सबसे बडा 11 करोड का राममन्दिर निधि समर्पण

Written by Vaarta Desk

उदयपुूर (राजस्थान)। भगवान राम के जन्मभूमि पर निर्मित हो रहे भव्य राममन्दिर के लिए समर्पण निधि अभियान चल रहा है जिसमें देश ही नही विदेशो ंसे भी लोग अपने अपने क्षमतानुसार निधि दे रहे है। इसी क्रम मेें अब तक की सबसे बडी धनराशि को देकर चर्चा मे ंआने वाले व्यक्ति है राजस्थान के प्रसिद्व उघोगपति और विश्व हिन्दू परिषद के दिवंगत पूर्व अन्र्तराष्ट्यि अध्यक्ष अशोक सिंघल के भाई अरविन्द सिंघल।

अबतक की सबसे बडी 11 करोड की धनराषि का समर्पण करने वाले अरविन्द ंिसंघल का कहना है कि राममन्दिर का निर्माण उनके भाई अशोक सिंघल का सपना था जो अब पूरा हो रहा है जिसकी उन्हे ंबेहद ही खुशी है।

राजस्थान के बडे उघोगपतियों मे ंसे एक अरविन्द ंसिंघल ने यह धनराशि दो चरणो ंमें दी, पहले उन्होनें पांच करोड दिये थे जबकि बुधवार को उन्होनें इसमें और धनराशि जोडते हुए पूरे छह करोड रूप्ये दिये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि उनके भाई अशोक सिंघल ने मन्दिर निर्माण के लिए अभियान चलाया था, उनके जीवन का एकमात्र उददेश्य राममन्दिर निर्माण ही था उनका सपना अब सच हो रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: