पाडिचेरी। कां्रगेस शासित पांडिचेरी की सरकार के विधायकों द्वारा लगातार दिये जा रहे इस्तीफो की कडी में एक ओर कडी उस समय जुड गयी जब उसके पांचवे विधायक लक्ष्मीनारायण ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सोंप दिया। जबकि पहले से ही अल्पमत में आयी सरकार को 22 फरवरी को अपना बहुमत साबित करना है।
बताते ंचलें कि रविवार को कांगेस शसित वी नरायण सामी की पाडिचेरी सरकार के पांचवे विधायक लक्ष्मीनायाण के इस्तीफे के साथ अब उसके विधायकों की संख्या मात्र 13 रह गयी है। पहले से ही अल्पमत में आयी सामी सरकार को सोमवार को अपना बहुमत साबित करना है जिसके लिए राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल तमिलिसाई सौन्र्यराजन ने सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश दे रखा है।
बताते ंचले कि अब राज्य में कांगेेस के सदस्यों की संख्या मात्र 13 रह गयी हेै। स्पीकर वी पी शिवकोलूढु केा अपना इस्तीॅफा देने के बाद बात करते हुए विधायक लक्ष्मीनरायण ने कहा कि मैने इस्तीफा इसलिए दिया कि सरकार में या फिर संगठन में मुझे कोई महत्व नही दिया जा रहा है जबकि उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है तो उन्होनें कहा कि यह फैसला मेरे क्षेत्र के लोगों पर निर्भर करता है वहां के लोग जैसा चाहेगें वैसा मुझे करना है।
वही विधायक लक्ष्मी नारायण के इस्तीफे पर स्पीकर ने बताया कि विधायक लक्ष्मीनारायण का इस्तीफा प्राप्त हुआ है परीक्षण करने के बाद जैसा भी उचित होगा निर्णय लिया जायगा।