पुलिस ने किया गिरफतार, मुकदमा दर्ज
मेरठ। जिले मे ंएक तेजी से वायरल हो रहे वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो एक शादी समारोह का है वीडियो में एक युवक तन्दूर पर रोटी बनाते दिखाई दे रहा है रोटी बनाते हुए वह रोटी पर अपना थूक भी लगाता जा रहा है। शिकातय पर पुलिस ने युवक को गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता औ हिन्दू संगठनो ंमें उबाल आ गया है। वायरल हो रहे वीडियो पर आक्रोशित होते हुए हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम का पता लगाया तो मालूम हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो मेडिकल थाना क्षेत्र अन्र्तगत एक विवाह मण्डप का है। फिर उन्होनें मेडिकल थाने पर तहरीर देकर काय्र्रवाही की मांग की।
मामले पर एक समाजसेवी यशोदा एडवोकेट ने भी अपनी निगाहे गडा रखी थी और पता कर रहे थे कि रोटी पर थूक लगाने वाला युवक कौन है और किस कैटर्स के साथ काम करता है। इसी बीच उन्हे जानकारी मिली कि जिस कैटर्स की वो तलाश कर रहे है वह शास्त्रीनगर ब्लाक में आ रहा है। सूचना पर यशोदा एडवोकेट वहां पहुचें ओैर पुलिस केा भी जानकारी देकर वहां बुला लिया। जब युवक को पकडा गया तब पता चला कि युवक ने कैटर्स को अपना नाम सोहेल बता रखा था जबकि उसका असली नाम नौशाद है। बुरी तरह आक्रोशित यशोदा एडवोकेट ने नौशाद की वही पीटना आरम्भ कर दिया ओर पीटते हुए ही पास ही स्थित पीवीएस चैकी तक लाये जहां उसे चैकी प्रभारी श्याम सिंह के हवाले कर दिया।
इस बीच जानकारी मिलने पर वहां सचिन सिरोही भी अपने दल बल के साथ पहुच गये। पुलिस से हुयी पूछताछ में नौशाद ने यह तो कबूल कर लिया कि वीडियों में वह ही है लेकिन उसने थूक लगाने से साफ इन्कार कर दिया जबकि वह वीडियो में साफ साफ थूक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने नौशाद के विरूख् मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है