पांडिचेरी राजनीति

नारायण सामी की कांग्रेस सरकार का कटा पत्ता, नही साबित कर सके बहुमत, विधायकों ने दिया इस्तीफा

Written by Vaarta Desk

लेकिन स्पीकर पर लगा दिया गम्भीर आरोप

पाडिचेरीं। एक के बाद एक लगातात पांच विधायकों के इस्तीफे से अल्पमत में आयी कांग्रेस की पाडिचेरी सरकार आखिर अपने बहुमत परीक्षण में अनुमान के अनुसार फेल हो गयी। विधानसभा मे अपनी हार के बाद मुख्यमंत्री सहित उनके सभी विधायकों ने उपराजयपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। हालाकिं उन्होेनंें स्पीकर के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्हे आरोपों के घेरे में जरूर लिया।

त्यागपत्र सौंपने के बाद पत्रकारो ंसे बात करते हुए नारायण सामी ने कहा कि मेरे साथ सरकार के सभी विधायकों ओर सहयोगी दल द्रमुक तथा निर्दलीय विधायकों ने अपने अपने त्यागपत्र उपराज्यपाल को सौंप दिये है जिन्हें स्वीकार कर लिया जाना चाहिए।

वही उन्होनंे विधानसभा स्पीकर की भूमिक पर सवाल खडे करते हुए कहा कि उनका फैसला गलत है। केद्र की भाजपा सरकार, एनआर कांग्रेस और एआईएडीएमके के 3 नामित सदस्यों द्वारा प्रयोग की गयी मतदान शक्ति के आाधार पवर हमारी सरकार को भंग किया गया है। यह कार्यवाही लोकतत्र की हत्या के समान है। उन्होनें यह भी कहा कि पाडिचेरी के लोग अब उन्हें सबक सिखायेगें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: