कमिश्नर ने दिये मामले की जांच के आदेश
मोहनलालगंज (लखनउ)। यू ंतो उत्तर प्रदेश की पुलिस अजीबोगरीब कारनामेे ंकरने के लिए पहले से ही कुख्यात हो चुकी हैं अपनी इसी प्रसिद्वि को बढाते हुए मोहनलाल गंज पुलिस ने अपने साथ हुयी मारपीट की शिकायत लेकर पहुचीं महिला की शिकायत पर कार्यवाही न करने के बजाये उसे गाना सुनाकर फिल्म का नाम पूछने का सराहनीय कार्य किया हैं। हालाकि मामला पुलिस कर्मिश्नर के संज्ञान मे ंआने पर उन्होनें जांच के आदेश दे दिये है।
मामला मोहनलाल गंजं थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहनी निवासी रेनू से जुडा है जिसकी शादी टिकरा गावं के राहुूल से किया गया था। रेनू ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया विगत 19 फरवरी को उसके पति राहुल ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे पहले तो बुरी तरह पीटा फिर उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। रेनू ने यह भी बताया कि उसे छत से फेंक दिया गया इसके बाद उसे जलाने का भी प्रयास किया गया। गांव वालों द्वारा उसके पिता को सूचना देने के बाद पहचें पिता आदि ने कन्ट्ोल रूम को मामले की सूचना दी लेकिन पहुची पुलिस ने मामले को वही समाप्त करा दियां।
हैरानी तो तब हुयी जब पीडिता रेनु सोमवार को मोहनलाल गंज कोतवाली पहुची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ंने अपने चिरपरिचित अंदाज में पहले तो उसे टरकाने का प्रयास किया लेकिन थोडी देर बाद ही जब कोतवाल वहां पहुचे तो उन्होनें भी पुलिसिया अंदाज अपनाते हुए महिला की शिकायत को सुनने ओर उस पर कार्यवाही करने के बजाय पीडित महिला रेनू को गाना सुनाना शुरू कर दिया। पूरा गाना गाने के बाद उन्होनें रेनू से पूछा बताओं गाना किस फिल्म का है। कोतवाल की कारगुजारी तब सामने आयी जब उसने कोतवाली में ही स्थित कुछ मीडया कर्मियों को इस बात की जानकारी दी।
इस बावत जब कोतवाल से जानकारी चाही गयी तो उन्होनंें ऐसे किसी भी प्रकरण से साफ इन्कार करते हएु कहा कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गयी है जांच की जा रही है। वही र्पीिडत रेनू के साथ पुलिस के इस व्यवहार की जानकारी पुलिस कमिश्नर को हुयी तो उन्होनें प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।