दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण एक मार्च से, जानिये किन किन को मिलेगी प्राथमिकता

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। जहां देश में केारोना के विभिन्न स्ट्ेन की आहट एक बार फिर आने लगी है वही सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन मे ंतेजी लाते हुए इसके दूसरे चरण की धोषणा कर दी है। केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री ने आज जारी अपने बयान मे घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इन इन लोगों को दूसरे चरण मे ंकोरोना की वैक्सीन दी जायेगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन के दूसरे चरण में देश मे ंस्थित 20000 निजी स्वास्थ्य केन्द्र तथा 10000 सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी, विशेष जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि सभी सरकारी सस्थानो ंमे ंवैक्सीन पूरी तरह से निशुल्क उपलबध होगी लेकिन निजी संस्थानों से इस सुविधा का लाभ लेने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। राशि का निर्धारण अगले कुछ दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय और वैक्सीन निर्माता कम्पनी के साथ विचार विमर्श कर किया जायेगा।

श्री जावडेकर ने यह भी बताया कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 60 वर्ष से उपर के लोगो ंको वैक्सीन दी जायेगी जबकि वह व्यक्ति जिन्हें कोई गम्म्भीर बीमारी है और वह 45 वर्ष की उम्र के उपर है उन्हें भी वैक्सीन की सुविधा इस चरण मे ंमिलेगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: