गोंडा । युवाओं को अपनी सुषुप्त प्रतिभा को जागृत करने का एक उपयुक्त माध्यम होती है युवा संसद- यह बात नेहरू युवा केंद्र गोंडा द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित ‘ पड़ोस युवा संसद’ कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉo वंदना सारस्वत ने कही।
इस मौके पर तरंग सारस्वत जिला युवा अधिकारी एन. वाई .के ने कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का बहुमुखी विकास होता है। लोकसभा अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा वाद- विवाद से संवाद तक पहुंचना ही इस कार्यक्रम की उपादेयता है।
मुख्य नियंता डॉo जितेंद्र सिंह ने कहा की युवा अनुशासन के दायरे में रहकर यदि अपने कर्तव्यों का निर्णय करेगा तो ही सही अर्थों में राष्ट्र निर्माण हो सकेगा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ ओंकार पाठक पूर्व मुख्य नियंता तथा रसायन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर व एनसीसी प्रभारी डॉ पुष्यमित्र रहे। पक्ष में प्रथम पुरस्कार प्रियंका शुक्ला को द्वितीय निधि सोनी व तृतीय पूर्णिमा पांडेय को मिला । विपक्ष में प्रथम स्थान पर रहे उदय भान तिवारी द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से वर्तिका सिंह व काजल सिंह को मिला। तृतीय पुरस्कार भी संयुक्त रूप से राशि सिंह व अजय दुबे को मिला।
इस मौके पर एन वाई के के सलाहकार समिति के सदस्य विनय श्रीवास्तव, आनंद प्रसाद शुक्ला, स्माइल फाउंडेशन के कुंवर रामायण सिंह की विशिष्ट भूमिका रही। संचालन डॉo शालिनी शुक्ला ने किया। स्वयंसेवक आशीष त्रिपाठी, कोमल सिंह, मोनिका गुप्ता, राजेश, नमिता कौशल शुक्ला मौजूद रहे। अंत में सभी को ” कैच दी रेन ” कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
You must be logged in to post a comment.