नयी दिल्ली। सोने के अवैध कारोबार पर जिस तरह भारत सरकार सख्त होती जा रही है उसी तरह सोने के तस्कर नित नये नये तरीके भी आजाद कर कस्टम को चकमा देने का प्रयास भी करते रहते हैं, कुछ इसी तरह का किया जा रहा तस्करों को एक नया कारानामा उस समय सामने आया जब विमान के शौचालय में छुंपा कर दुबई से लाया जा रहा डेढ किलो कस्टम की चुस्त निगाहो ंमे ंआ ही गया।
कस्टम विभाग ने यह बरामदगी शुकवार को दुबई से आई फलाइट से बरामद की, बताया जा रहा है कि यह पूरा का पूरा डेढ किलो सोना तस्करो ंने विमान के शौचालय में एक केमिकल के अन्दर छुपा दिया था जिससे कस्टम विभाग को चकमा दिया जा सके, लेकिन अपने काम के लिए पूरी तरह समर्पित कस्टम विभाग को चकमा देने की यह योजना कारगर साबित नही हो सकी ओर पूरा का पूरा सोना कस्टम ने अपनी कस्टडी मे ंले लिया। बताया जा रहा है िकइस सोने की कीमत लगभग 65 लाख रूप्ये हो सकती है।