लाइन में तैनात सिपाही ने की माल में चोरी, वर्दी के नीचे पहनी चोरी की तीन शर्ट
कर्मचारियो ंनंे रोका तो हुयी हाथापाई, कमिश्नर ने किया निलबिंत
हुसैनगंज लखनउ। उत्तर प्रदेश की पुलिस को अभी तक केवल भ्रष्टाचार के आरोपों का ही दंशं झेलना पडता था लेकिन राजधानी की पुलिस ने विगत 21 फरवरी को जो काम किया उससे केवल पुलिस विभाग का ही नही पूरे प्रदेश का सिर शर्मसार हो गया। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने माल में पहुच कर बिना कीमत अदा किये एक दो नही बल्कि तीन तीन शर्ट अपनी वदी के नीचे छुपाकर पहन लिया। कर्मचारियों को जब पता चला तो उसने अपनी गलती न मानकर उल्टै उनसे हाथापाई शुरू कर दी जिस पर कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहंची पुलिस ने किसी तरह मामले का शांत कराया तो वही कमिश्नर ने सिपाही को निलंबित कर मामले की जाचं के आदेश दे दिये है। उत्तर प्रदेश पुलिस का यह शर्मनाक कारनाना तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
प्रकरण हुसैनगंज में स्थित वी मार्ट माल का है। मिल रही जानकारी के अनुसार विगत 21 फरवरी को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार माल पहुचां ओेर चोरी की नीयत से अपनी पहले से पहनी हुयी वर्दी के नीचे तीन शर्ट छुपा कर पहन ही और माल से बाहर जाने लगा। शायद सिपाही अज्ञान था या फिर चोरी की नीयत ने उसके ज्ञान को हर लिया था शर्ट में लगे टैग को न हटाने से माल के गेट पर सायरन बजने लगा और कर्मचारियो को पता चल गया कि सिपाही बिना भुगतान किये कोई चीज माल से बाहर ले जा रहा है। मांल के कर्मचारियो ंने जब सिपाही आदेश कुमार को रोकने की कोशिष की तो वह उन पर अपना रौब गालिब करने के साथ हाथापाई पर उतर आया।
सिपाही आदेश कुमार का इसी हाथापाई के बीच जब कर्मचारियो को दिखाई दिया कि उसने वर्दी के नीचे शर्ट पहन रखी है तो उन्होनेें उसकी जमकर कुटाई कर दी। इस बीच सूचना पर थाना हुसैनगंज प्रभारी दिनेश कुमार विष्ठ भी अन्य सिपाहियो ंके साथ वहां पहुच गये और किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने सिपाही आदेश कुमार सेसभी शर्ट का भुगतान कराया।
मामला तब सुर्खियों में आया जब गुरूवार को इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जानकारी पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर तक पहुच गयी जिस पर उन्होनें तत्काल कार्यवाही करते हुए सिपाही को निलबिंत कर दिया और मामले की जांच के भी आदेश दे दिये है। बताया जा रहा है कि यदि सिपाही पर लगे आरोपों की जांच मे पुष्टि को जाती है तो उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है।
वही सूचना यह भी मिल रही है कि वर्दी में किसी सिपाही के साथ मारपीट करने पर माल के कर्मचारियो ंपर भी कार्यवाही हो सकती है। एसओ हुसैनगंज दिनेश कुूमार विष्ठ ने बताया कि सिपाही आदेश कुमार पहले गोमतीनगर विस्तार मे ंतैनात था उसे हाल ही में लाइन भेजा गया था। माल कर्मचारियों पर मामला दर्ज किये जाने के वाबत उन्होनें बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है जैसे ही तहरीर मिलती है उन सभी कर्मचारियों जिन्होनें वर्दी पहने सिपाही के साथ मारपीट की है सभी के विरूद्व मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
फिलहाल इस मामले मे ंकिसी के भी उपर कार्यवाही की जाये, उत्तर प्रदेश की पुलिस पर तो एक ऐसा कलंक लग ही गया जिससे वह अभी तक बची हुयी थी। क्या की गयी कार्यवाही इस कलंक को धो पायेगी, शायद नही।