अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

लायंस क्लब का ट्यूनिंग कार्यक्रम, गोण्डा और नेपालगंज की टीम ने की ट्यूनिंग

नये सदस्य लायन पवन जायसवाल व राजीव अग्रवाल को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सौंपा प्रमाण पत्र

गोण्डा । लायन्स क्लब गोण्डा सेवा का 14 सदस्यीय दल नेपाल स्थित होटल सिगनेट इन में पहुचकर लायन्स क्लब नेपालगंज इनोवेषन के साथ क्लब टयूनिंग कार्यक्रम किया। वहीं से लायन राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम नील सागर आश्रम के लिए रवाना हुयी। आश्रम में असहाय बच्चों को खाद्य सामग्री व कपड़े वितरित किये गये एवं असहाय बुजुर्गों हेतु भारतीय मुद्रा 21 हजार आश्रम की अध्यक्षा को सौंपा गया।

होटल सभागार में लायन्स क्लब गोण्डा सेवा के लायन राजकुमार जायसवाल, अजय मित्तल, राजेष जायसवाल, आलोक सिन्हा, बसन्त नेवटिया, अर्जुन सोनी, शिव अग्रवाल, सुषील जालान, अमित पाण्डेय, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, संदेष गर्ग, राजीव अग्रवाल को नेपाल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मधू सूदन षर्मा एम. जे. एफ. षोमराज षाक्य व डिप्टी मेयर एवं रीजन चेयरपर्सन उमा थापा के द्वारा अंग वस्त्रम हस्तनिर्मित बास्केट, पिन भेंट कर सम्मानित किया गया। सदियों से चली आ रही नेपाल व भारत के मधुर रिस्तों व सभ्यताओं पर वृहद वार्ता की गयी एवं दोनों देषों के बीच समय-समय पर सेवा भाव की इच्छा जागृत होने के लिए संकल्प लिया गया। नेपाल क्लब की ओर से षीघ्र गोण्डा में आकर कार्यक्रम करने की बात कही गयी।

भारत नेपाल का रिष्ता जन्मो-जन्मों का -उमा थापा

नेपालगंज स्थित होटल सिगनेट इन सभागार में लायन्स क्लब गोण्डा सेवा व लायन्स क्लब नेपालगंज इनोवेषन के चल रहे टयूनिंग प्रोगाम के तहत विषिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर नेपालगंज व रीजन चेयर पर्सन उमा थापा ने कहा भारत व नेपाल का रिस्ता जन्मो-जन्मों का है। नेपाल की मद्द हमेषा भारत करता रहा है चाहे कोई दैवीय आपदा हो या कोई बड़ी त्रासदी हुई हो। पूर्व मण्डलाधीष मधूसूदन षर्मा व एम0जे0एफ0 षोमराज षाक्य ने कहा कि लायन्स क्लब गोण्डा सेवा की ओर से की गयी एक्टीविटी सराहनीय है, इसी तरह हम सभी को मिलकर ऐसे प्रोग्राम करते रहना होगा, ताकि एक मजबूत समन्यवय स्थापित हो और सेवाभाव करने का अच्छा-अच्छा अवसर प्राप्त हो। भारत नेपाल पत्रकार संयुक्त मोर्चा के पूरन लाल चैके, नेपाल पर्यटन प्रमुख कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ, प्रकाष कुंवर, सुषीला, मीना, पप्पू जायसवाल आदि ने विचार व्यक्त किये। इण्डिया के ड्रिस्ट्रिक 321बी1 के मण्डलाधीष एम0जे0एफ0 कमल षेखर गुप्ता की ओर से मण्डल का झण्डा व पिन भेंट किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: