भारतीय रेल की सेन्ट्ल रेलवे शाखा की रिकू्रटमेंट सेल ने 2532 पदों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। ये सभी पद आप्रेटिस के लिए सीधी भर्ती से भरे जायेगें, इन पदों हेतु उम्मीदवारो का किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नही देनी होगी इसके मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। सभी पदो हेतु आवेदन आनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे। इन पदो ंपर चयनित आवेदकों को मुम्बई के शहर, उपनगरीय क्षेत्र कल्याण, कुर्ला, माटूगां, नासिक रोड वर्कशाप, भुसावल, पूणे, नागपुर, सालापुर सहित अन्य रीजनो ंमें कार्य करना होगा।
अधिसूचना मंें बताया गया है कि इन पदो ंहेतु आवेदन विगत 6 फरवरी से आरमभ हो चुकी है तथा अतिंम तिथि 5 मार्च 2021 है। इन पदो हेतु एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासगिक व्यापर में मनज्ञयता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से उम्मीदवारो कों 10 वी की परीक्षा या फिर इसके समकक्ष में न्युनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आयू की जानकारी मे बताया गया है कि इन पदो हेतु न्युनतम आयू 15 वर्ष तथा अधिकतम आयू 24 वर्ष निर्धारित की जा रही है। एससी एसटी के उम्मीदवारों को पाचं वर्ष तथा ओबीसी के उम्मीदवारो ंको तीन वर्ष की छूट नियमानुसार दी जायेगी। इन पदो ंपर सभी चयन मात्र मेरिट के आधर पर किया जायेगा।
परीक्षा शुल्क जनरल तथा ओबीसी के लिए 100 रूप्ये तथा एससी, एसटी, महिला, पीडब्लूडी के लिए निशुल्क होगा। आवेदन शुल्का का भुगतान आनलाइन करना होगा।
आवेदन और उससे सम्बधित सभी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट rrccr.com का अवलोकन अवश्य करें।