छह और थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र मे किया गया बदलाव
गोण्डा। अपनी कार्यर्शली से जनता सहित अधिकारियों की निगाह मे किरकिरी बन चुके केातवाल देहात जीतेन्द्र बहादुर सिंह पर आखिर एसपी की गाज गिर ही पडी। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।
पुलिस विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार कोतवाल देहात सहित धानेपुर, खोडारे, तरबगंज, छपिया, कौडिया तथा उमरीबंेगमगंज थानाध्यक्षो का भी तबादला कर दिया गया है। कोतवाल देहात को लाइन हाजिर करने के बाद उनके स्थान पर पुलिस लाइन से वकील पाण्डेय को कोतवाली देहात भेजा गया है। धानेपुर के थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज को साइबर सेल मे ंतैनात करते हुए उनके स्थान पर छपिया के थानाध्यक्ष संजय तोमर को तैनाती दी गयी है।
छपिया में एसपी के पीआरओ का काम काज देख रहे राकेश कुमार ंिसह को भेजा गया है वही पीआरओ के पद पर मनोज सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन से संतोष कुमार सरोज को तरबगंज भेजा गया है उमरीबेगमगंज प्रभारी रतनपाडेय का गैर जनपद तबादला हो जाने के कारण उनके स्थान पर करूणाकर पाण्डेय को भेजा गया है।
इसी तरह कटरा बाजार एसएसआई ब्रम्हानन्द सिंह को कौडिया थाने का प्रभार सौपां गया है।