अपराध महाराष्ट्र

वाह रे पुलिस, छात्रावास मे घुस छात्राओं के कपडे उतरवा कराया डांस, बनाया वीडियो

Written by Vaarta Desk

विधानसभा में विपक्ष ने उठाया मामला, मंत्री ने मागंी पूरे मामले की जानकारी

जलगांव (महाराष्ट्)। जिस प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी उठाये पुलिस ही जब अपराध में लिप्त हो जाये और वह भी महिलाओं पर तो उस प्रदेश का भला भगवान भी नही कर सकता। हैरानी भरा मामला जिले के एक छात्रावास से सामने आ रहा है जहा पुलिस ने कुछ अन्य लोगों के साथ घुसकर पहले तो छात्राओं को निर्वस्त्र किया फिर उन्हें नाचने पर विवश किया। इतना ही नही आरोप तो यह भी है कि पुलिस वालों ने निर्वस्त्र छात्राओं का नाचते हुए वीडियो भी बनाया। हैरान करने वाली इस घटना को विपक्ष ने विधानसभा मे ंभी उठाया जिस पर मंत्री ने मामले की जानकारी मांगने के साथ दो दिन मे ंरिपोर्ट भी तलब की है।

मामला जलगाव के एक छात्रावास का है जहां की छात्राआंे ंने जिले की पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अपने साथ कुछ बाहर के लोगो को लेकर आयी जिसे छात्रावास मे ंघुसने की अनुमति दे दी गयी। फिर पुलिस वालो ंने छात्रावास की कुछ छात्राओ के कपडे उतरवाये फिर उन्हें नाचने को विवश किया। मामले का बनाया गया वीडियो लीक हो गया जिस पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मामले केा विधानसभा मे उठाते हुए हंगाम मचा दिया। भाजपा नेता ओर पूर्व मुख्यमत्री देवेन्द्र फणनवीस ने कहा कि पुरी घटना की वीडियो हैं जिसमे ंस्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लडकी को निर्वस्त्र कर नाचने पर मजबूर किया जा रहा है। यह एक गम्भीर मामला है। वही भाजपा नेता मुनगंटीवार ने कहा िकइस मामले की जानकारी पुलिस के पास पहले से ही है सरकार को इस घटना पर बडी और कडी कार्यवाही करनी होगी।

मामले पर गृह मत्री अनिल देशमुख ने चार सदस्यो की एक कमेटी का गठन करते हएु उच्चस्तरीय जाचं के आदेश दे दिये है उन्होनें समिति को दो दिन के अन्दर घटना की पूरी रिपोर्ट देने के आदेश भी दिये हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: