आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना कोतवाली देहात, गोंडा के दरोगा अनुज कुमार गुप्ता के खिलाफ थाना परिसर में अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के संबंध में कार्यवाही की मांग की है.
अपनी ट्वीटर हैंडल /।उपजंइीजींनत तथा ईमेल से डीआईजी देवीपाटन रेंज, डीएम तथा एसपी गोंडा को भेजी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें 0.52 मिनट का एक विडियो रिकॉर्डिंग भेजा गया है. इस विडियो में एक राजनैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी द्वारा युवा दरोगा अनुज कुमार गुप्ता थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा को थाना परिसर में “तुम्हारे जैसे दरोगा को तो मैं खा जाऊंगा. बनिया मक्कार साले“ तथा अन्य अपशब्दों का प्रयोग किया गया है.
अमिताभ ने कहा कि एक पुलिसकर्मी को थाना परिसर में इस प्रकार की गाली देना एक जघन्य आपराधिक कृत्य है, अतः इस संबंध में समुचित विधिक कार्यवाही की जाये.