गढचिरौली (महराष्ट्)। महाराष्ट् के गढचिरौली में सैकडों नक्सलियो द्वारा पुलिस की टीम पर हमला करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि वायूसेना के हैलीकाप्टर से मौके पर कंमाडों की पूरी बटालियन को भेजा गया है जां वहां पर मोर्चा संभाल रहे है।
मिल रही जानकारी के अनुसार इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है लगभग दस घंटे चली नक्सलियों और पुलिस टीम की मुठभेड के बाद वहां पर वायूसेना ने कंमाडो फोर्स को उतार दिया है जो अब नक्सलियों से लोहा ले रहे है।