कैरियर/जॉब

लोकसेवा आयोग ने जारी की इन 537 पदों के लिए अधिसूचना, जानिये कैसे करना होगा आवेदन

लोकनिर्माण विभाग में जूनियर ड्ाफिटगं अधिकारी के 348 पद, राजमार्ग विभाग में जूनियर ड्ाफिटगं अधिकारी के 177 पद, मत्स्य पालन विभाग में कनिष्ठ अभिंयता के 5 पद तथा कपडा विभाग मे ंजूनियर तकनीकी सहायक के पदों सहित कुल 537 पदों के लिए तमिलनाडू लोकसेवा आयेाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इन पदो ंके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकृत वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन से सम्बधित सभी जानकारियों सहित आवेदन कर सकते हैं इन पदो हेतु आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 4 अपै्रल निर्धारित की गयी है।
बताया गया है कि इन पदो हेतु परीक्षा का आयोजन आगामी 6 जून को किया जायेगा

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: