उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

खून के कालाबाज़ारी पर सख्त हुआ अस्पताल प्रशासन, किये फेरबदल

डॉक्टर नितेश पराशर बनाये गए ब्लड बैंक के नोडल व इंचार्ज। सभी कर्मचारियों को बदला गया

खून के काला बाजारी प्रकरण पर अस्पताल की छवि सुधारने को लेकर प्रशाशन की बड़ी कारवाही

गोण्डा। खून के काला बाजारी को लेकर बार बार जिला अस्पताल की संलिप्तता सामने आने पर अस्पताल की छवि को बड़ा नुकसान ही रहा है। जिसे लेकर अस्पताल प्रशाशन में बेचैनी मची हुई है। लगातार हो रही बदनामी से डैमेज हुए छवि को सुधारने को लेकर प्रमुख अधीक्षक ने सम्पूर्ण ब्लड बैंक के कर्मचारियों को तत्काल वहां से हटा दिया है। इन कर्मचारियों को अब अस्पताल की पैथालॉजी में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इन्हें मिली तैनाती ब्लड बैंक में

ब्लड बैंक में पैथालॉजी में तैनात ,ए के त्रिपाठी,राजेश मिश्रा,राम प्रभाकर सिंह,दिलीप वर्मा,विनोद शुक्ल एल टी को लाया गया है।जबकि रक्तदान ड्यूटी में अमरेश व राजीव को लगाया गया है।

नए डॉक्टर को बनाया गया इंचार्ज

ब्लड बैंक के इंचार्ज के रूप में डॉक्टर नितेश पराशर जो नए पैथोलोजिस्ट है को तैनाती दी गयी है।उन्हें इसका अब नोडल भी बना दिया गया।इसके पूर्व नोडल की जिम्मेदारी डॉक्टर विकाश सेठी के पास थी।

क्या कहते है पूर्व नोडल अफसर

जिला अस्पताल के पूर्व ब्लड बैंक नोडल अफसर डॉक्टर विकाश सेठी का कहना है कि नियमत: ब्लड बैंक में पैथोलोजिस्ट की ही तैनाती होनी चाहिए,लेकिन काफी समय से पैथोलोजिस्ट का पद रिक्त चल रहा था।जिसे देखते हुए कार्यरत एल टी को ही इंचार्ज बना कर मुझे अलग से नोडल बना दिया गया था। जबकि मैं अत्यधिक कार्य के दबाव में था। मेरे पास जेम पोर्टल, ओपीडी, इमरजेंसी ड्यूटी के साथ ही कैम्प की भी जिम्मेदारी होने के चलते मैं इसे ठीक से देख नही पा रहा था। उनका कहना है कि उन्होंने इस बारे में एसआईसी,व जिलाधिकारी को भी बताया था कि मुझे इस कार्य से मुक्त कर दें। अब उन्हें राहत मिली है।

क्या कहते है एस आई सी(प्रमुख अधीक्षक)

एसआईसी डॉक्टर घनश्याम सिंह का कहना है कि समस्त ब्लड बैंक कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पैथोलॉजी में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहां तैनात कई कर्मचारियों को ब्लड बैंक में तैनात किया गया है।पैथोलोजिस्ट के पद पर नए डॉक्टर नितेश पराशर की तैनाती की गई है ।उन्हें नोडल अफसर भी बनाया गया है।

ब्लड बैंक में काफ़ी अर्शे से तैनात रहे कर्मचारी एलटी एच बी मणि, आनंद कुमार,आर के चौधरी,एवम अन्य स्टाफ को अब ब्लड बैंक से अवमुक्त कर उन्हें पैथोलॉजी में जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस के रडार पर आये चौधरी को दोष सिद्ध न होने तक कार्य लिया जा रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: