गोण्डा ! जनपद न्यायालय के नीलामी समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि न्यायालय परिसर के भीतर चाय नमकीन, पान, फोटो स्टेट, की दुकानों के ठेकों की नीलामी आगामी 20 मार्च को अपराह्न 02 बजे जनपद न्यायालय के मीटिंग हॉल में की जाएगी।
उन्होंने बताया विस्तृत जानकारी के लिए उच्च न्यायालय व जनपद न्यायालय की बेवसाइट तथा नजारत अनुभाग से संपर्क किया जा सकता है।