सकारात्मक व सक्रिय राष्ट्रभक्तों के योगदान की जरूरत
प्रयागराज। आजकल प्रायः लोग व्यवस्थाओं में कमी को लेकर मात्र चिल्लाते नजर आते हैं जबकि जरूरत इस बात की है कि वे स्वयं कुछ बेहतर करके एक आदर्श प्रस्तुत करें।
आज मीडिया से उपरोक्त बातें करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि हमें अंधेरे को कोसते रहने के बजाय एक दीपक जलाकर प्रकाश फैलाने की जरूरत है। यह सही है कि विगत 74 वर्ष के स्वतंतन्त्र लोकतांत्रिक भारत में अभी तक न तो समानता है, न योग्यता का सम्मान है व न ही सरकारें एक समान निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा ही दे पाई हैं जिसमें लगभग सभी विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका में बैठे लोग जिम्मेदार हैं।
सभी लोग एक दूसरे पर आरोप लगाने व आम जनता को उल्लू बनाने में व्यस्त हैं जबकि उन्हें स्वयं आगे आकर बेहतर प्रयास करके मार्गदर्शन करने की जरूरत है। ऐसे में एक-दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय सक्षम राष्ट्रभक्त नागरिकों से सकारात्मक व सक्रिय योगदान की जरूरत है। हम सभी को अपने स्तर से व्यवस्था परिवर्तन व बेहतर समरस, विकसित हिंदुस्तान बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।
मीडिया के स्वयं के योगदान पर प्रश्न पूछने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने बताया कि उनका संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु. के योगदान से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में एक ऐसे आदर्श केंद्रीय व्यवस्था के रूप में देवालय-शिक्षालय की स्थापना करने जा रहा है जहां पर आम जनमानस के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों को समुचित सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा जिसके निर्माण हेतु आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को भूमिपूजन-शिलान्यास का कार्यक्रम सुनिश्चित है।