कांगो। खनिज सम्पदा से भरपूर देश कांगों के एक सोने की,खदान मिलने की खबर फैलते ही आस पास के हजारेां लोग वहां पहंच गये, लोगों की भारी भीड देख स्थानरी प्रशासन के हाथ पावं फूल गये, वहां पहुचें लोगों मे ंसे किसी ने अपना थैला तो किसी ने अपनी बोरी में भरा ओैर स्वर्ण अयस्क को वहा से ले जाने लगे। जिसके पास कुछ नही था वह शर्ट और दुपटटे में भरकर ले जाने लगा। स्वर्ण अयस्क को लूटने के लिए लोगों की लगी भारी भीड को देख प्रशासन ने किसी अनहोनी की आंशंका के चलते लोगो ंके वहां जाने पर प्रतिबध्ंा लगा दिया।
यहां यह भी बताना आवष्यक है कि कांगों में इस तरह के सोने के खदानो का मिलना आम बात है वहंा के लोगों का एक तरह से मुख्य व्यवसाय ही सोने के खदानो से निकले सोने से अपना गुजर बसर करना है। परन्तु यह खदान इस मायने मे ंखास थी की इस खदान से निकलने वाले अयस्क मे सोने की मात्रा जरूरत से ज्यादा है।
You must be logged in to post a comment.