नयी दिल्ली। देश की राजधानी से एक ऐसा चौकान वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें एक विवाहित और 42 वर्षीय महिला ने इसलिए अपने ही पति को मारने की साजिश रच डाली क्योकि उसके पति ने उससे 18 वर्ष छोटे प्रेमी के साथ रंगरेलिंयां मनाते पकड लिया था। हालाकि साजिश कामयाब नही हुयी और पति की जान जाते जाते बचीं। फिलहाल पुलिस ने महिला के साथ उसके 24 वर्षीय प्रेमी को भी अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ आरम्भ कर दी है।
मामला राजधानी के एन्ड्यूजगंज का है जहां बुधवार को एक कार सवार को गोली मारने का मामला पुलिस के सज्ञान मे ंआया। पुलिस ने मामले की शुरूआती जांच की तो पता चला कि रोडरेज का मामला था जिसमे 24 वर्षीय रोहन ने कार सवार को गोली मारी है। इसी बीच पुलिस को मिली एक जानकारी ने उसके कान खडे कर दिये जिसमें यह पता चला कि आरोपी रोहन का अवैध सम्बध उस व्यक्ति की पत्नी से चल रहा है जिसको उसने गोली मारी है। पूरी जांच के बाद जो मामला सामने आया वह यह हे कि 24 वर्षीय रोहन का अवैध सम्बध बीएसईएस में चालक के पद पर काम रहे एक व्यक्ति की 24 वर्षीय पत्नी बबिता स ेचल रहा है। बताया गया कि यह सम्बध पिछले कई महीनो ें चल रहा है। सम्बधं मे बाधा उस समय आयी जब विगत एक जनवरी को पति ने बबिता और रोहन को अवैध सम्बधं बनाते रंगे हाथो पकड लिया और बबिता की पिटाई कर दी।
अपनी पिटाई और सम्बंध में रूकावट आने से नाराज बबिता ओैर रोहन ने पति को ठिकाने लगाने का प्लान बनाना शुरू किया और बुधवार के रोहन ने मौका देखकर पति को एन्ड्यूजगंज में उसे समय अपनी गोली का निशाना बना लिया ज बवह कार मे ंबैठा हुआ था। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने बबिता ओर रोहन को गिरफतार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। उधर बताया यह भी जा रहा है कि घायल पति के गले में गोली लगी है और वह ट्ामा सेन्टर मेंं चिक्त्सि लाभ ले रहा है