गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सातवें दिवस रविवार को समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयनगरा ग्राम के प्रधान लल्लू पाठक उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही बालक भगवान के प्रधानाचार्य शिव कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा कुमारी उपस्थित रही। मैनेजर स्वयं प्रकाश शुक्ला भी उपस्थित रहे। साथ ही हमारे महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, एडमिन डा0 आनन्दिता रजत, डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
सात दिवस के कैम्प में छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा सभी छात्रायें कैम्प के समापन के दौरान थोड़ा भावुक भी हो गयी और बोली कैम्प में हमने जो कुछ सीखा व इसकी यादें उनके साथ जीवन पर्यन्त रहेंगी।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 स्मृति शिशिर, डा0 सरिता पाण्डेय, किरन पाण्डेय एवं विजय प्रकाश श्रीवास्तव व कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्राओं ने बड़े धूम धाम से कैम्प का समापन किया। जिसमें छात्राओं ने लक्ष्यगीत, अवधीगीत, नाटक आदि प्रस्तुत किये।
You must be logged in to post a comment.