फिरोजपुर (पंजाब)। बीती शुक्रवार को हुए हत्याकांड का खुलासा शनिवार को ही हो गया जिसमें मंहता वाला गांव के एक सुलखान सिंह की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही बतायी जा रही थी वह हत्या किसी अज्ञात ने नही बल्कि उसके बेटो ओर पत्नी ने मिलकर की थी। यह राज सुलखान के भाई दर्शन सिंह ने पुलिस के सामने ,खोला है। फिलहाल पत्नी और बेटे फरार बताये जा रहे है।
घटना शुक्रवार की है, बकौल दर्शन सिंह, भाई सुलखान सिंह तथा उनकी पत्नी अमरजीत कौर के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था। शुकवार को भी उनके घर से लडाई झगडे की आवाज आ रही थी तो वह देखने क लिए उनके घर की ओर गया तो वहां सुलखान का एक बेटा पप्पुू सिह तलवार तो दूसरा बेटा बब्बू सिंह लाठी लिये दिखाई दिये और अमरजीत तथा सुलखान मे ंवाद विवाद हो रहा था। इसी बीच पप्पू ने सुलखान पर तलवार से वार कर दिया और वह जमीन पर गिर पडा।
दर्शन सिंह ने बताया कि भाई को तलवार से मारा जाता देख वह चीख पडा जिससे उन सभी ने उसे भी मारने को दोडा लिया, वह किसी तरह जान बचाकर वहा से भाग गया। इसके बाद अमरजीत तथा उसके बेटो ने गांव में यह अफवाह फैला दी कि किसी ने सुलखान की हत्या कर दी है। शनिवार का जब सुलखान के अतिंम संस्कार की तैयारी हो रही थी और परिजनो ंसहित तमाम रिश्तेदार वहां मौजूद थे तो दर्शन किसी तरह हिम्मत कर वहा पहुचा और अपनी मां को सारी बात बतायी। रिश्तेदारों ने मामले को जानकर अतिंम संस्कार को रोक दिया, इसी बीच वहां पुलिस भी आ गयी जिसे देखकर अमरजीत तथा उसके बेटे वहां से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।