कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की पोल तो बहुत पहले ही खुल चुकी है साथ ही वहा की राजनीति में रंजिश किस कदर हावी है यह भी उजागर हो चुका है, लेकिन यह रजिंश इस कदर बढ जायेगी कि नेताओं के उपर हो रहे हमले उनकी पत्नियों तक पहुचं जायेगें सोचा नही जा सकता था। परन्तु महिला नेता की छत्रछाया में पलने वाले उनके कार्यकर्ताओं ने महिला का भी अपमान करना आरम्भ कर दिया है। ताजा मामला ऐसी की घटना से जुडा हुआ हेै जिसमें भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी के साथ मारपीट, बाल पकड कर घसीटे जाने तथा उसके घर से बाहर निकालने की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के घर में पहले तोे तृणमूल कार्यकर्ताओ ंने हमला बोला, वहां नेता के न मिलने पर उसकी पत्नी को बाल पकड कर घसीटते हुए घर से बाहर ले आये और उसके साथ मारपीट की। पीडित महिला का कहना है कि वो लोग उसके पति के बारे में भी पूछ रहे थे। घटना पर भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस मे ंशिकायत दर्ज करायी है।
हालाकि इस निन्दनीय घटना पर हमेशा की तरह तृणमूल नेताओं ने भाजपा को ही दोष देते हुए कहा कि यह घटना स्वंय भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही की गयी हेैं इस घटना से तृणमूल कार्यकताआंें का कोई लेना देना नही है।