लाहौर (पाकिस्तान)। प्यार का इजहार करना और एक दूसरे को गले लगाना छात्र छात्रा को इतना मंहगा पड जायेगा कि उन्हें विश्वविद्यालय से ही निलम्बित होना पडे, उन्होनें तो क्या किसी ने भी यह सोचा नही होगा। परन्तु यह घटना हुयी है जा यह दिखा रही है कि पाकिस्तान ही नही वहां की उच्च शिक्षण संस्थाये भी किस कदर दकियानूसी विचारधारा के गिरफत में आज भी फंसी हुयी है।
घटना लाहौर विश्वविद्यालय से जुडी हुयी है जहां अध्ययन कर रहे एक छात्र ओर छात्रा एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसी बीच एक दिन छात्रा ने छात्र के सामने घुटनो ंपर बैठकर छात्र को प्रपोज कर दिया। वहां मौजूद अन्य छात्र छात्राओ ंने इस प्रपोजल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडिया वायरल हुआ तो घटना विश्वविद्यालय प्रशासन के भी संज्ञान में आयां। इस कार्य को विश्वविद्यालय के नियमों को उल्लघन बताते हुए प्रशासन ने दोनों को निष्कासित किये जाने का फरमान सुना दिया।
वायरल हो रहे वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्रा घुटने के बल पर बैठी हुयी है जिसके हाथ में एक गुलाब का गुंलदस्ता है और वह सामने खडे छात्र को प्रपोज कर रही है। छात्र छात्रा के हाथ से गूलदस्ता लेते हुए उसे अपने गले लगा लेता है। इस प्रेम प्रस्ताव का वीडिया वहां आस पास खडे अन्य छात्र व छात्राये बना रही है साथ ही सभी शोर कर उनका उत्साह भी बढाते दिखाई दे रहे है।
वीडियो बनाने वाले किसी छात्र ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे विद्यालय के नियमों को उल्लंधन मानते हुए छात्र तथा छात्रा को विश्वविद्यालय से निष्कासित करने का फरमान सुनाते हुए कहा कि उन्हें विश्विद्यालय सहित उसके सभी महाविद्यालयो ंमे ंप्रवेश लेने पर भी प्रतिबध लगाया जा रहा है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि प्रशासन ने दोनों को अनुशासन समिति के सामने उपस्थित होने का कहा था लेकिन वह समिति के सामने नही आये जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन और भी कुपित हुआ और अनुशासन तोडने के साथ ही उन्हें नियमो के उल्लंधन का भी दोषी ठहरा दिया।
हालाकि इस मुददे पर पूर्व प्रधानमत्री बेनजीर भुटटो की बेटी बख्तावर भुटटो ने बोलते हुए इसे बकवास कार्यवाही बताया है।