गोंडा ! महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए सिंचाई विभाग के डाक बंगला में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह की अध्यक्षता में जनुसनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 08 पीड़ित महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिस पर सदस्य द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये।
सदस्य द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, अतः महिलाओं के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाय। जनसुनवाई कार्यक्रम मंे मुख्य राजस्व अधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, सीओ सदर महावीर प्रसाद, एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती नीलम उपाध्याय, इंस्पेक्टर महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, 181 महिला हेल्पलाइन की सुगमकर्ता कु0 मोहिनी शुक्ला, श्रीमती मेहनाज खान, कु0 स्वाती पांडेय, श्रीमती चेतना सिंह, पल्टूराम, संतोषीराम, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।