जयपुर/बेगलौर। बेगलरू से जयपुर की उडान पर रहे एक विमान मे ंगर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दियां। बच्ची के जन्म मे ंसहयोग करने वाली डाक्टर को एअरलाइन कम्पनी ने सम्मानित भी किया।
यह सुखद संयोग उस समय हुआ जब प्रातः पांच बजकर पैतालिस मिनट पर बेगलूरू से उडान भर कर इन्डिगो एअर लाइन का विमान जयपुर की यात्रा पर था। यात्रा के बीच मे ही विमान में मौजूद एक गर्भवती महिला को प्रसव पीडा उठी जिसमें विमान मे ही उपस्थित महिला डाक्टर सुबहाना नजीर ने अपना पूरा सहयोग दिया और बच्ची का जन्म कराया। इस सुखद घटना पर विमानन कम्पनी ने अपनी ओर से एक बयान जारी करते हुए जहां डाक्टर का आभार व्यक्त किया है वही लगभग आठ बजे जयपुर पहुचंने पर डाक्टर सुबहाना नजीर का स्वागत भी किया।