सोशल मीडिया मे पत्र हुआ वायरल, विभाग में मचा हडकंप
कार्यालय के बाबू पर भी लगाये भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप, जांच हुयी आरम्भ
शहजहांपुर। यू ंतो अधिकारियो ंपर अपने अधीनस्थो ंको तरह तरह से प्रताणित करने की खबरे तो यदा कदा आती ही रहती है परन्तु किसी कर्मचारी के यौन शोषण वह भी पुरूष कर्मचारी की खबर वायरल हो तो आश्चर्य के साथ ही अधिकारियों की गन्दी मानसिकता का भी पता चलता हैं। कुछ इसी तरह का मामला शहजहंापुर मे ंकार्यरत एक होमगार्ड का है जिसने अपने उच्चाधिकारियों केा भेजे प्रत्र में अपने एक अधिकारी पर जबरन तेल मालिश कराने, खाना बनाने के साथ ही बडा आरोप लगाते हुए उसके साथ कुकर्म किये जाने की भी बात कही है। फिलहाल शिकायत पर अधिकारियो ंने जाचं करनी भी आरमभ कर दी है।
मामला जिले के चिनौर स्थित जिला होमगार्ड कमान्डेन्ट कार्यालय मे कार्यरत एक होमगार्ड जवान का है। होमगार्ड ने डीजी होमगार्ड को भेजे शिकायती पत्र में एक अधिकारी सहित कार्यालय के बाबू पर भी गम्भीर आरोप लगाये है। उसने लिखा है कि उसके ही विभाग के एक अधिकारी जबरन उसकी डयूटी अपने कार्यालय मे ंलगाते हैं जहंा उसे भददी भददी गालियों के साथ उसके बिना उसकी मरजी के तेल मालिश भी कराते हैं, उसे खाना बनाने के लिए भी विवश करते हैं। होमगार्ड ने इतना ही नही एक बडा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे कुकर्म करने के लिए भी विवश किया जाता है ज बवह विरोध करता है तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती है।
ममला तब प्रकाश मे ंआया जब 15 दिन पूर्व डीजी को लिखा होमगार्ड का यह पत्र सोशल मीडिया मे वायरल हो गया तब मचे हंगामें के बाद पूरे मामले की जांच डिवीजनल कमान्डेन्ट को सौप दी गयी है। होमगार्ड ने अपने अधिकारी पर ही गम्भीर आरोप नही लगाये है उसने कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है िकवह बाबू प्रतिमाह एक हजार रूप्ये की वसूली करता है, उसने फर्जी तरीके से आवास के रूप्ये भी निकाले हेैं। इतना ही नही वह कई होमगार्डो की उम्र को बढाकर दिखता है और उन्हे डयूटी पर रखता है। पूरे मामले की गोपनीय जाचं कराने के अनुरोध वाला यह पत्र सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार बरेली के डिवीजनल कमान्डेट को पूरे मामले की जाचं सौप दी गयी हैै।