इंदौर (मध्यप्रदेश)। क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति लाशो के बीच भी अपनी एययाशियों को पूरा कर सकता है, शायद नही, लेकिन ऐसा हुआ है। हैरान करने वाला यह मामला मध्यप्रदेष के इन्दौर स्थित महाराजा यशवंत राव अस्पताल के मुर्दाघर का है जहां कार्यरत कर्मचारी लडकियों के साथ अर्धनग्न अवस्था मे ंपाय गये है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सभी कर्मचारियों को सेवा से मुक्त कर दिया है।
प्रकरण इन्दौर के महाराजा यशवन्तराव अस्पताल का है मंगलवार को यहां से आये इस मामले ने पूरे शहर सहित स्वास्थ्य विभाग को भी हैरान कर दिया है। यहां कार्यरत कर्मचारी कई लडकियों के साथ अर्धनग्न अवस्था में आपत्ति जनक हालत मे पाये गये है। मामला तब सामने आया जब कुछ लोग अस्पताल के मुर्दाघर मे ंएक लाश केा रखने के लिए गये तो वहां का नजारा देख कर सभी दंग रह गये। वहां मौजूद कर्मचारी लडकियो ंके साथ रंगरेलियां मना रहे थे, लडकियों के साथ वहा कार्यरत कर्मचारी भी अर्धनग्न अवस्था में थे।
लाश रखने गये लोगो ने जब आपत्ति की तो कर्मचारियो ंने उन्हे ंधमकी देते हुए कहा कि जाओ अपना काम करो नही तो हम बताते हैं कैसे काम किया जाता है। मुर्दाघर से वापस निकलते समय लोगेा ंने चुपके से उनकी तस्वीरे ले ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तस्वीरों के वायरल होने के बाद नींद से जागे अस्पताल प्रशाासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को कार्य से मुक्त कर दिया।
बताया जाता है कि मुर्दाघर की व्यवस्था संभालने के लिए आउटसोर्सिगं के कर्मचारियो केा लगाया गया था इसलिए प्रशासन ने आरोपी कर्मचारियो को कार्य मुक्त करते हुए कम्पनी से भी जवाब मांगा है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि यह कोई एक दिन का काम नही है। मुर्दाघर में कार्यरत कर्मचारियों की यह हरकत आये दिन होती थी, चूकिं मुर्दाघर होने के नाते आम तौर पर यहां कोई आता जाता नही इसलिए यहां लडकियों को लाकर बेखौफ होकर सेक्स का नंगा नाच खेला जाता था
मामला उजागर होने पर अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने जहां आरोपी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है वही आउटर्सोिसग कम्पनी को नोटिस भी जारी कर दिया है।