कैरियर/जॉब

हाईस्कूल उत्तीर्ण के लिए रेलवे की बम्पर भर्ती, ऐसे कर सकते है आवेदन

फिटर, वेल्डर, मैकैनिक, कारपेन्टर तथा इलेक्ट्ीशयन के 480 पदो के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी अधिसचूना जारी कर दी है। यह सभी पद आपरेटिंस भर्ती के लिए हैं। अधिसूचना के मुताबिक इन पदो हेतु आवेदन 17 मार्च से आरम्भ हो चुके हैं तथा पूरे एक माह के बाद 16 अपै्रल केा समाप्त हो जायेगें।

पदो के विवरण मे बताया गया है कि फिटर के कुल 286 पद है जिसमें से सामान्य के लिए 145, ओबीसी के लिए 77, एससी के लिए 43, एसटी के लिए 21 पद आरक्षित है। वेल्डर के कुल 11 पदो में से सामान्य के लिए 6, ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 1, एसटी के लिए 1 पद आरक्ष्ति है। मैकेनिक के कुल 84 पदो ंमे से सामान्य के लिए 42, ओबीसी के लिए 23, एससी के लिए 13, एसटी के लिए 6 पद आरक्षित है, कारपेन्टर के कुल 11 पदो मे ंसे सामान्य के लिए 6, ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 1, एसटी के लिए 1 पद आरक्षित है। इसी तरह इलेक्ट्रिशियन के कुल 88 पदो मे ंसे सामान्य के लिए 44, ओबीसी के लिए 24, एससी के लिए 13, एसटी के लिए 7 पद आरक्षित हैं।

इन पदो के लिए हाईस्कूल उत्तीण या फिर समकक्ष परीक्षा न्यूनतम पचास प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही जिस ट्ेड के लिए आवेदन किया जा रहा है उस टै्ेड का आईटीआई से डिप्लोमा भी अनिवार्य है। आयूसीमा न्युूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष रखी गयी है। आयूसीमा मे ंनियमानूसार छुट भी प्रदान की जायेगी। आवेदन आनलाइन ही स्वीकार किये जायेगें। आवेदन की प्रक्रिया तथा सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाईट www.ncr.indianrailway.gov.in का अवलोकन करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: