अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

मुख्य सेविका साधना साहू के खिलाफ जांच शुरू, धन वसूली का लगा था आरोप

गोण्डा ! डीएम मार्कंडेय शाही ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परसपुर में तैनात मुख्य सेविका साधना साहू के विरुद्ध लगाए गए गंभीर आरोप की जांच के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि परसपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुश्री सीमा देवी, पुष्पा देवी और वंदना सिंह द्वारा शिकायत की गई कि मुख्य सेविका साधना साहू धारा नियुक्ति के नाम पर अवैध धन उगाही की जा रही है। पोषाहार के बदले आंगनवाड़ी केंद्रों से पांच सौ रुपए प्रति केंद्र वसूली की जाती है।

यह भी आरोप लगाया गया है कि मुख्य सेविका द्वारा कार्यकत्रियों के साथ अभद्रता भी की जाती है। डीएम ने पूरे मामले की जांच डीपीओ को जयदीप सिंह को सौंपी गई है तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: