उत्तर प्रदेश राजनीति

कहां भिड गये भाजपा विधायक ओैर चेयरमैन, सडक निर्माण को लेकर हुआ वाद विवाद

Written by Vaarta Desk

बलिया। एक सडक के निर्माण को लेकर भाजपा विधायक और नगर पंचायत चेयरमेैन के आपस में भिडने की चैकाने वाली जानकारी आ रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार सडक निर्माण के शुभारम्भ को लेकर आयोजित समारोह में विधायक धनन्जय कन्नौजिया, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त तथा सांसद रविन्द्र कुशवाहा सहित अन्य प्रशानिक अमला मौजूद था। इसी बीच कार्यक्रम से सम्बधिंत विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे चेयरमैन श्री गुप्त ने विधायक कन्नौजिया पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगा दिया।

फिर क्या था, सार्वजनिक तौर पर विधायक को झूठा साबित करने पर विधायक भडक गये और दोनों के बीच गरमा गरम बहस होने लगी, इस बहस से कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों सहित सांसद भी हक्के बक्के रह गये। वहां मौजूद आम जनता भी इन दोनो के वाद विवाद का मजा लेती दिखाई दी।

मामले को बढता तथा अपनी और पार्टी की किरकरी होते हुए देख सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: