गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने विकासखंड मुजेहना अंतर्गत गिरीश कुमारी श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका व तौफीक अंसारी सहायक अध्यापक द्वारा एमडीएम खाद्यान्न की कालाबाजारी करने, कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का दुरुपयोग करने , बच्चो को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण के लिए प्राप्त धनराशि में फर्जीवाड़ा करने जैसे गम्भीर आरोपों की जांच हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीमती सरोज पत्नी अरूण कुमार निवासी धानेपुर बस स्टाप विकास खण्ड मुजेहना ने शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमे यह भी उल्लेख है कि आवेदिका द्वारा अनियमितताओं के सम्बन्ध में शिकायत करने पर उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत शासकीय धनराशि तथा एमडीएम खाद्यान्न के दुरूपयोग से सम्बन्धित है, जिसकी स्वयं जाच कर अपनी आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा आरोपों की पुष्टि होने पर दोषी शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।