काफी समय से प्रदेश के लगभग 5300 आगनबाडी कार्यकत्रियो व सहायक के खालीर पदो को न भरने से प्रभावित हो रहे काम काज के सुचारू संचालन के लिए विभाग ने कमर कस ली है। मिल रही जानकारी के अनुसार आगमी तीन दिनो के भीतर इन पदो पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरम्भ होने वाली है इस सम्बध मे निदेशक आइसीडीएस ने प्रदेश के सभी जिलाधिकरियो सहित डीपीओ के भी दिशा निर्देश जारी कर दिये है।
निदेशक आइसीडीएस सारिका मोहन ने सभी डीपीओ से तीन दिन के भीतर सभी खाली पदो ंका व्योरा एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ इन रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी करने के भी निर्देश जारी कर दिये है। निदेशक ने बताया है कि विभाग की वेबसाइट पर इन रिक्तियों को पूरा विवरण जिला स्तर पर अपलोड किया जायेगा जिससे लिए सभी डीपीओ केा उनने लागइन आईडी पासवर्ड जारी कर दिया गया है