गोण्डा ।मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल की तरफ,लोग साथ आते गए कारवां बनता गया।किसी शायर की यह पंक्तियां जिला अस्पताल के ब्लड बैंक एम्बुलेंस चालक विकास सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
इस नोजवान ने विश्व क्षयरोग दिवस के मौके पर रक्तदान कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता की मिशाल पेश की है।
विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारी विकास सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वेछित रक्तदान किया।विकास के द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य के लिए प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर घनश्याम सिंह व अस्पताल प्रबंधक अनिल वर्मा डॉक्टर वी सी गुप्ता ने पहुंच कर उसका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर चेतन पराशर के नेतृत्व में राम प्रभाकर सिंह राजीव उपाध्याय व अनुपमा ने रक्दान कार्य को सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम के बारे मे बताते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम सिंह ने अस्पताल कर्मचारियों को रक्तदान करने को लेकर जागरूक भी किया।