अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

केैसे इस शख्स के पेट मे पहुचां 18 मीटर लम्बा परजीवी, कडे मशक्कत के बाद डाक्टरो ने निकाला बाहर

Written by Vaarta Desk

थाइलैंड। पेट फूलने के साथ साथ दर्द की सामान्य शिकायत पर जब एक व्यक्ति डाक्टरो ंक ेपास पहुचता है और उसकी जाचं की जाती है तो परिणाम देखकर डाक्अटरो के भी होश उड जाते हैं। जांच मे पता चलता है कि उसके पेट में एक दो नही बल्कि 18 मीटर का परजीवी अपनी सांसे ले रहा है। आइये जानते है आखिर इतना लम्बा परजीवी उस सख्श के पेट में पहुचा केैसे।

थाईलैंड के एक प्रमुख अखबार के मुताबिक यह चैकाने वाला मामला नौगखाई प्रान्त का है जहां के एक 65 वर्षीय व्यक्त् िको पिछले काफी समय से पेट दर्द ओर पेट के फूलने की शिकातय थी, जब उसने इसका इलाज कराने की सोची और पैरासिटिक रिसर्च सेन्टर पहुचा तो वहा पर जो परिणाम सामने आया उसे सभी भौचक रह गये। 18 मीटर लम्बे परजीवी होने की बात पर डाक्टरो का मानना है कि इतना लम्बा परजीवी होने केा प्रमुख कारण कच्चे मांस का सेवन हो सकता है। यदि व्यक्ति लम्बे समय तक कच्चे मांस का सेवन करता है तो ऐसे परजीवी उसके पेट में बडे आराम से पहुच सकते है।

फिलहाल डाक्टरांें ने परजीवी को उसके मलद्वार से बाहर निकालने के बाद शख्स केा खाने पीने की हिदायत देते हुए अस्पताल से विदा कर दिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: