लखनउ। यूपी की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को चूस्त दूरूस्त बनाने के लिए जहंा कानपुर सहित वाराणसी में कमिश्न्र प्रणाली लागू कर दिया है वही प्रदेश के कई आईपीएस अधिकारियो को इधर से उधर भी किया हैं।
पिछले दिनों की गयी घेाषणा को अमली जामा पहनाते हुए योगी सरकार ने शक्रवार को ए सतीश को वाराणसी तथा असीम अरूण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए दर्जनभर से भी अधिक डीआईजी, एसएसपी तथा एसपी के भी तबादलें कर दिये है। शासन से मिल रही जानकारी के अनुसार एसएसपी वाराणसी रहे अमित पाठक को गाजिया बाद का एसएसपी डीआईजी नियुक्त किया है। अखिलेश कुूमार मीणा तथ अनिल सिंह को वारणसी भेजा है। डीआईजी रेलवे रही पुष्पाजलि केा नोयडा, मनोज कुमार तथा आकाश कुलहरि को कानपुर का अपर आयुक्त पद पर तैनात कर दिया गया है। पीयुष मोर्डिया को लखनउ का संयुक्त पुलिस आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।
अब पुलिस अधीक्षक के पद की बात की जाये तो किरीट कुमार राठौर को पीलीभीत, बबलू कुमार को एटीएस, मुनिराज केा आगरा, कनानिणि नैथानी को अलीगढ, रोहन पी कनय को झासी, दिनेश कुमार पी को गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल केा कुशीनगर, संतोश सिंह केा गोण्डा, शैलेश पाण्डेय केा अयोध्या, बृजेश कूुमार सिंह केा इटावा, आकाश तोमर को प्रतापगढ तो सुजाता को बहराइच का एसपी तैनात किया गया है।
इसी तरह नवीन अरोडा को आगरा रेंज, रमित शर्मा को बरेली रेंज, एसके भगत को वाराणसी रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है। जे रविन्दे गौड को मिर्जापुर, दीपक कुमार को अलीगढ, जोगेन्द्र कुमार को झांसी तथा शलभ माथुर को मुरादाबाद का डीआईजी बनाया गया है।