घंटो परिश्रम के बाद सफलता पूर्वक कराया गया महिला का प्रसव। दोनों स्वस्थ, सुरक्षित
गोण्डा। जिला चिकित्सालय के कोविद हॉस्पिटल में एक संक्रमित महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल प्रशाशन के माथे पर पसीना छलक आया।घंटो प्रयत्न करने के पश्चात आखिर कार महिला को सुरक्षित प्रसव करने में चिकित्सालय प्रशाशन की टीम सफल रही।
दरअसल जिला चिकित्सालय में बने नइ बिल्डिंग के कोरोना वार्ड में एक संक्रमित महिला भी थी जो कि गर्भवती थी।आज उस महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सम्पूर्ण हॉस्पिटल के कर्मचारियों में एक नई बेचैनी देखने को मिली ।चूंकि कोविद हॉस्पिटल में यह पहला मामला था कि किसी संक्रमित गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई हो।किन्तु हालात को देखते हुए अस्पताल प्रशाशन ने फौरन ही फैसला लेता हुए महिला को प्रसव करने का प्रबंध शुरू कर दिया।
आनन फानन में उसकी जरूरी जांच वगैरह सब कर ली गई।अंत मे पता चला कि महिला का बिना सर्जरी के प्रसव संभव नही है। इसके लिए एक टीम बनाई गई जिसमें सर्जन डॉक्टर जितेंद्र पांडे,एनेस्थीसिस्ट डॉक्टर विपिन यति स्टाफ नर्स प्रियंका पांडे वार्ड बॉय ब्रम्हा प्रसाद प्रमुख थे।घंटो प्रयास के बाद महिला का सफल प्रसव कराया गया।जिसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।दोनों ही जच्चा व बच्चा पूर्ण रूप से सुरक्षित है।प्रमुख अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस सफल कार्य के लिए टीम को प्रोत्साहित किया ।