गोण्डा ! पंचायत चुनाव की संशोधित मतदाता सूची को लेकर ग्रामसभा बडगांव में बवाल मचा है। मतदाता सूची में गांव के अधिकांश लोगों के नाम गायब होने और बाहरी लोगों को शामिल करने की शिकायतों का पुलिंदा हर दिन अफसरों के पास पहुंच रहा है।
बताते चले कि परशीमन के बाद ग्रामसभा बडगांव से इमलिया गुरुदयाल गांव को अलग गांव बना दिया गया है।गांव के अलग होने के बाद दोनों गांव के मतदाताओं को भी अलग होना था।बीएलओ,ग्रापंचायत व लेखपाल द्वारा दोनों गांव के मतदाता सूची को सही करना था।जिन्हे यह जिम्मेदारी मिली थी वे अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से ना निभाकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से दोनों गांव की सूची को अलगकर दिया।सूची प्रकाशित होने पर गांव के लगभग चार सौ से पांच सौ लोगों को बडगांव में ना लाकर इमलिया गुरुदयाल गांव की मतदाता सूची में छोड दिया और उस गांव के लगभग सौ से अधिक मतदाताओं को बडगाव की मतदाता सूची में जोड रखा है।
जिसकी शिकायत की गयी तो कुछ लोगों का नाम बडागांव में जोडा गया लेकिन आज भी यहां तक बडगांव से ग्राम प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशियों का नाम के साथ साथ लगभग तीन सौ मतदाताओं का नाम आज भी इमलिया गुरुदयाल में दर्ज है।मतदाता सूची सही कराने की शिकायत ग्राम वासियों ने जिलाअधिकारी, उपजिलाधिकारी से की गयी तो कुछ लोगो का नाम बडगांव ग्रामसभा में जोडा गया किन्तु पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।उसके बाद भी आज दौसौ से तीन सौ मतदाताओं का नाम इमलिया गुरूदयाल ग्रामसभा की मतदाता सूची मैं अंकित है जिन्हे बडगांव में स्थान्तरित नहीं किया गया है।
संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद अब बडगांव ग्रामसभा के लोगों को जानकारी हुई तो पंकज भारती,मो.हलीम खाँ,अमित कुमार यादव के साथ आधा दर्जन ग्रामवासियों ने डीएम ,उपजिलाधिकारी को डाक के माध्यम से व मिलकर शिकायत की है कि इमलिया गुरुदयाल की मतदाता सूची से बडगांव के मतदाताओं को अलगकर बडगांव की मतदाता सूची में शामिल करे जिससे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।मतदाता सूची सही ना होने से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।