फ्रांसीसी न्यूज वेबसाइट ने किया सनसनी खेज खुलासा
नयी दिल्ली/पेरिस। पूर्व में किये गये रक्षा सौदों की तरह मोदी सरकार द्वारा किये गये राफेल सौदों में भी भ्रष्टाचार का जिन्न अब बाहर आ रहा है। फ्रासीसी न्यूज वेबसाइट ने दावा किया है िकइस सौदे मे भारत के एक दलाल को आठ करोड बासठ लाख रूप्ये गिफट के तौर पर दिये गये है। वेबसाइट ने एक बडा आरोप फ्रांस पर भी यह कहते हुए लगाया है िकइस दलाली को जानने के बाद भी देश की ऐजेन्सियो ंने कोइ्र कार्यवाही नही की।
फ्रंास की वेबसाइट मीडियापार्ट ने रविवार को यह सनसनी खेज खुलासा करते हुए राफेल पेपर्स नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत और राफेल बनाने वाली कम्पनी दसाल्ट ऐवियेशन के बीच हुए इस सौदे में एक भारतीय दलाल को लगभग आठ करोड बासठ लाख रूपये जो कि लगभग 10 लाख यूरो ंहोते हैं दिये गये है। वेबसाइट ने यह भी बताया िकइस पैसे के लेनदेन को लेकर देश की भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को कम्पनी ने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया है।
वेबसाइट के मुताबिक इस दलाली का खुलासा तब हुआ जब देश की भ्रष्टाचार निरोधक ऐजेन्सी द्वारा राफेल की कम्पनी दसाल्ट का आडिट किया गया। आडिट में इन पैसो के लेनदेन का बात सामने आने पर कम्पनी ने अपनी सफाई मे ंकहा कि इन पैसो ंका प्रयोग राफेल के नये माडल को बनाने में खर्च किया गया है जबकि इस तरह के कोई माडल बनााये ही नही गये है।
वेबसाइट ने भ्रष्टाचार निरोधक ऐजेन्सी पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस भ्रष्टाचार के सामने आने पर भी ऐजेन्सी ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नही कि जो यह दिखाता है कि देश की राजनीति और न्याय सिस्टम मे भी किस कदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि वर्ष 2018 में फ्रांस की पैराक्वेट नेशनल फाइनेस ने इस सौदे में बडे पैमाने पर अनियमितता की बात कही थी जिस आधार पर ही यह आडिट कराया गया है।