अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तराखण्ड

दोस्त की मौत से आहत तीन युवको ने खाया जहर, अचानक चली गोली से हुयी थी मौत

Written by Vaarta Desk

टिहरी (उत्तराखण्ड)। जिले से एक चैकाने वाली खबर आ रही है जिसमें शिकार पर निकले सात मित्रों में से एक की गोली लगने से हुयी मौत से आहत तीन मित्रो ने जहर खा कर अपनी भी इहलीला समाप्त कर ली जबकि जिस मित्र की बन्दूक से गोली चली थी वह फरार हो गया। पुलिस ने फरार मित्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन आरमभ कर दी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के गांव कुंडी निवासी सतोंष सिंह, सोबन सिंह, पंकज सिंह, अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, सुमित सिंह, राजीव सिंह निवासी खवाडा गावं के उपर स्थित जगंल मे ंशिकार करने गये थे। घटना शनिवार की रात की हैं। बताया जाता है कि इन सभी के आगे राजीव बन्दूक लेकर चल रहा था उसके पीछे अन्य साथी थे। अचानक राजीव का पैर फिसला और उसकी भरी हुयी बन्दूक अपने आप चल गयी जिससे निकली गोली ने पीछे चल रहे संतोष की छाती को भेद दिया और उसकी मौेके पर ही मौत हो गयी।

अचानक हुयी इस धटना पर सभी दोस्त हक्के बक्के रह गये। अपने प्रिय मित्र की इस तरह मौत होते देख बुरी तरह आहत राजीव, अर्जून, पंकज और सोबन ने भी अपनी जान देने का निर्णय लिया और कीटनाशक खाने की तैयारी की। इसी बीच इन सभी ने यह कहकर राहुल और सुमित को घर भेज दिया कि तुम लोग अपने परिवार मे अकेले हो तुम्हारे परिवार को तुम्हारी बहुत जरूरत है।

राहुल ओैर सुमित को घर भेजने के बाद अर्जुून, पंकज और सोबन ने जहर खा लिया जबकि राजीव ने जहर थोडी देर बाद खाने की बात कही और वहां से फरार हो गया। खास बात तो यह रही कि अर्जुन, पंकज और सोबन ने जहर खाने से पूर्व अपने अपने परिजनों को इस बात से अबगत करा दिया था िकवे जहर खाने जा रहे है। लेकिन जब तक परिजन वहां पहुचतें सभी ने जहर खा लिया था। रविवार सुबह सभी को स्थानीय चिकित्सालय मेें पहुचाया गया जहां डाक्टरो ंन सभी को मृत घोषित कर दिया।

पिछले वर्ष ही कक्षा बारह की परीक्षा पास करने वाले सभी इन सभी मित्रों की अपने मित्र के प्रति इस तरह के प्रेम केा देखकर सभी गावं वासियो ंकी जहां आंखें भर आयी वही राजीव को लेकर लोगों में गुस्सा भी दिखाई दिया। हालाकि पुलिस ने मृत संतोष के चाचा बलबीर सिंह की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर राजीव के विरूद्व आईपीसी की धारा 304ए, 306, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और राजीव की तलाश कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: